'प्रियंका गांधी की रैली में दिखी थी उनकी होने वाली बहू की झलक...', अवीवा बेगा का पुराना वीडियो हुआ वायरल
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग का एक वीडियो सामने आया है, जो वायनाड उपचुनाव के दौरान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में रेहान वाड्रा और अवीवा बेग एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: पिछले साल वायनाड लोकसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की एक रैली में रेहान वाड्रा अपनी मंगेतर अवीवा बेग के साथ दिखाई दिए थे. जब प्रियंका गांधी रैली को संबोधित कर रही थीं, तब रेहान और अवीवा एक साथ खड़े हुए थे. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें दोनों रैली के दौरान शांति से खड़े नजर आ रहे हैं. उस समय उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की थी.
प्रियंका गांधी ने बड़े अंतर से जीता था चुनाव
रिपोर्ट के अनुसार, रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. दरअसल, राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ दी थी और रायबरेली सीट अपने पास रखी थी. इसके बाद नवंबर 2024 में वायनाड में उपचुनाव हुआ. कांग्रेस ने इस सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया. प्रियंका गांधी ने यह चुनाव भारी अंतर से जीता. उन्हें करीब 6.2 लाख वोट मिले और उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास को हराया. प्रियंका गांधी की जीत का अंतर 4.1 लाख से ज्यादा वोटों का था.
कौन हैं अवीवा बेग?
अवीवा बेग को भी रेहान वाड्रा की तरह फोटोग्राफी का शौक है. उन्होंने मीडिया की पढ़ाई की है और हाल ही में कई कला प्रदर्शनियों में अपना काम दिखाया है. उनके परिवार के वाड्रा परिवार से लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अवीवा की मां नंदिता बेग, प्रियंका गांधी वाड्रा की पुरानी दोस्त हैं.
रेहान और अवीवा की कब होगी शादी?
नंदिता बेग एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और बताया जाता है कि उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के इंटीरियर डिजाइन का काम किया था. अवीवा बेग एक फोटोग्राफी और प्रोडक्शन स्टूडियो 'एटेलियर 11' की सह-संस्थापक भी हैं. इसके अलावा वह नेशनल लेवल पर फुटबॉल भी खेल चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवीवा और रेहान एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते हैं और सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में दोनों की शादी हो सकती है.