Video: थार में बैठे मनचलों ने कपल को दिखाई मिडल फिंगर, लड़के की जमकर पिटाई; बहादुर लड़की ने फिर...

जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, थार गाड़ी में बैठे कुछ मनचलों ने एक कपल को मिडल फिंगर दिखाई और फिर लड़के की जमकर पीटाई की.

Twitter
Princy Sharma

Jaipur Viral Video: जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, थार गाड़ी में बैठे कुछ मनचलों ने एक कपल को मिडल फिंगर दिखाई और फिर लड़के की जमकर पीटाई की. जब थार में बैठे लड़के ने कपल को मिडल फिंगर दिखाकर चला गया तब उन्होंने कुछ नहीं कहा और बात को नजरअंदाज किया. लेकिन थार में बैठा शख्स कपल के पास वापस आया और लड़के को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. यह घटना 10:45 बजे के आस-पास धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास की बताई जा रही है. 

कपल के लिए यह दृश्य बेहद दर्दनाक था और लड़का पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा था. कपल ने पुलिस को तुरंत सूचना देने की कोशिश की लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस का कोई जवाब नहीं आया. इस दौरान लड़की ने बाहदूरी दिखाई और बदमाशों से उलझ हुई वीडियो में दिखाई दे रही है. लड़की ने बदमाशों से चिल्ला कर कहती है, 'क्या तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है?' 

लोग ने की घटना की निंदा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और जयपुर पुलिस से इन लड़कों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इन लड़कों का समुचित इलाज किया जाए. ये तत्व जयपुर जैसे अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले शहर पर बदनुमा दाग हैं.'

सख्त कार्रवाई की मांग

जयपुर पुलिस को अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि इस तरह के मनचलों के हौसले पस्त हो सकें और महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित महसूस हो सके. सोशल मीडिया पर वीजियो शेयर करने वासे यूजर ने जयपुर पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.