Rajasthan: महादेव मंदिर के पुजारी का शव मिलते ही मचा हड़कंप, भाजपा ने हत्या की जताई आशंका

राजस्थान के टोंक जिले में स्थित महादेव मंदिर के पुजारी के मौत मामला सामने आया है. मामला सामने आते ही लोगों ने हत्या की साजिश बताई है.

Suraj Tiwari

नई दिल्ली : राजस्थान के टोंक जिले में स्थित महादेव मंदिर के पुजारी के मौत मामला सामने आया है. मामला सामने आते ही लोगों ने हत्या की साजिश बताई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित होकर हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है.

लोगों ने हत्या की जताई आशंका

टोंक जिले के महादेव मंदिर के 93 वर्षीय पुजारी मंहत सियाराम दास महराज शव मिलते ही हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पुजारी की हत्या की गई है. साथ ही लोग हत्या की जांच की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात में ही ये हत्या हुई है. इसको लेकर आसपात के लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया है. आसपास के स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी पिछले 50 सालों से प्राचीन भूरिया महादेव बाबा धाम में पूजा करते थे. वो मंदिर में अकेले ही रहते थे. वहीं इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि वह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी कार्यवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाज रही है.

बीजेपी ने लगाया गहलोत सरकार पर आरोप

पुजारी के शव मिलने के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंदिर गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुखद है. पुजारी की हत्या बेरहमी से की गई है. इसके साथ ही शेखावत ने सरकार पर निशाना भी साधते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार साधु-संतों पर ध्यान नहीं दे रही है. यहां पर धर्म से जुड़े हुए लोग अपराधियों के निशाने पर हैं.

इसे भी पढे़ं- अगर एक सेकंड भी देर होती तो युवक की चली जाती जान, आत्महत्या कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया