'पूर्व उपराष्ट्रपति कहां गए...', राहुल गांधी ने विपक्ष के वाइस प्रेसीडेंट कैंडिडेट के अभिनंदन समारोह में केंद्र पर साधा निशाना
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बुधवार को हुए इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के अभिनन्दन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रस्तावित तीन नए विधेयकों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि ये देश को मध्ययुग में ले जा रहे हैं, जहां "राजा अपनी मर्जी से किसी को भी हटा सकता था." गांधी ने इन विधेयकों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जोड़ा, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
नए विधेयकों पर राहुल का प्रहार
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, "बीजेपी के नए विधेयक को लेकर खूब हलचल है. हम मध्ययुग की ओर जा रहे हैं, जब राजा अपनी इच्छा से किसी को हटा देता था. लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति का कोई मोल नहीं है. अगर आपका चेहरा पसंद नहीं, तो ईडी को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया जाता है और 30 दिनों में चुना हुआ नेता खत्म. यह भी न भूलें कि हम नया उपराष्ट्रपति क्यों चुन रहे हैं. कल मैं किसी से बात कर रहा था और मैंने कहा, पुराना उपराष्ट्रपति कहां गया?"
बिहार SIR पर भड़के गांधी
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा, "मैं देख रहा हूं, बिहार में आग भड़क रही है. मैं सभी वरिष्ठ नेताओं को इस आग को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं, क्योंकि इसे रोका नहीं जा सकता. बिहार में चार साल का बच्चा 'वोट चोर, वोट चोर' चिल्ला रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव चुराए. अब बिहार, पश्चिम बंगाल, और असम में भी ऐसा करेंगे. लेकिन बिहार में यह आग फैल चुकी है."संयुक्त संसदीय समिति को भेजे गए विधेयकराहुल का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तीन विधेयकों—संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025—को संयुक्त संसदीय समिति को विचार के लिए भेजने के बाद आया. इन विधेयकों पर चर्चा अब और गहराने की उम्मीद है.