1600 करोड़ की राहत पंजाब के साथ 'घोर अन्याय', राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र

पंजाब में हालिया बाढ़ से हुई तबाही को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की ओर से दी गई 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि को 'गंभीर अन्याय' बताया है.

social media
Kuldeep Sharma

पंजाब इस बार मानसून की मार झेल रहा है. बाढ़ ने यहां लाखों किसानों की उम्मीदें डुबो दीं, हजारों गांवों को अलग-थलग कर दिया और हजारों पशुओं की जान ले ली. इसी पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य को मिले 1600 करोड़ रुपये की सहायता राशि को बेहद कम बताया है और केंद्र से न्यायपूर्ण राहत देने की मांग की है.

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि पंजाब में चार लाख एकड़ से ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो चुकी है, जबकि दस लाख से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कुल नुकसान 20,000 करोड़ रुपये से कम नहीं है और ऐसे में केंद्र की ओर से घोषित 1,600 करोड़ रुपये की राहत राशि पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है. राहुल ने कहा, 'यह संकट अधिक साहसिक कदमों की मांग करता है. सरकार को चाहिए कि नुकसान का जल्द और पारदर्शी आंकलन कराए और एक व्यापक राहत पैकेज जारी करे.'

प्रभावित इलाकों का हाल और किसानों की दुर्दशा

राहुल गांधी हाल ही में पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं. खासतौर पर गुरदासपुर जिले में उन्होंने प्रभावित गांवों का जायजा लिया. राहुल का कहना है कि आज भी हजारों एकड़ जमीन पानी में डूबी हुई है और कई गांव अब भी कटे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि बाढ़ से बर्बाद हुई उपजाऊ जमीन निकट भविष्य में भी खेती के लायक नहीं रह पाएगी.

पंजाब सरकार और विपक्ष की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के बयान से पहले भी पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की राहत राशि को नाकाफी बताया था. पंजाब सरकार के मंत्रियों ने इसे 'क्रूर मजाक' और 'लोगों का अपमान' करार दिया था. कांग्रेस नेता परगट सिंह ने राहुल की सराहना करते हुए कहा कि वह पंजाब की तकलीफों को सही मायने में समझते हैं और किसानों की आवाज को देश के सामने रख रहे हैं.

नुकसान का ताजा आकलन

राज्य सरकार के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अब तक पंजाब में बाढ़ से 1,98,525 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान गुरदासपुर जिले में 40,169 हेक्टेयर और फाजिल्का में 25,182 हेक्टेयर दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटियाला, तरनतारन, फिरोजपुर और कपूरथला में भी बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हुई है. विभाग के अनुसार अब तक राज्य में बाढ़ से 56 लोगों की मौत हो चुकी है.