'हमारे बच्चे घुट रहे हैं, मोदी जी चुप कैसे रह सकते हैं', राहुल गांधी बोले, 'वायु प्रदूषण पर संसद में हो तत्काल बहस'
उन्होंने कहा कि हर जगह मां बाप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर डरे हुए हैं क्योंकि तमाम शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
आखिरकार राहुल गांधी ने इस समय के सबसे जरूरी मुद्दे को छेड़ ही दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं वायु प्रदूषण की, जो इस समय देश की सबसे विकराल समस्या बना हुआ है. वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने इस पर संसद में तत्काल बहस की मांग की है.
उन्होंने कहा कि हर जगह मां बाप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर डरे हुए हैं क्योंकि तमाम शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एक्स पर किए अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, 'बच्चों का दर्द सबसे गहरी चोट की तरह मांओं के दिल में उतरता है।
दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ रहीं ऐसी ही कुछ साहसी मांओं से मिला - वे अपने ही नहीं, पूरे देश के बच्चों के भविष्य को लेकर डरी हुई हैं।
जहरीली हवा से छोटे-छोटे बच्चे फेफड़ों, दिल और मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन इतनी भयावह राष्ट्रीय आपदा के बीच भी मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है - और समय तेज़ी से हमारे हाथों से फिसल रहा है। भारत को तुरंत इस पर गंभीर चर्चा और निर्णायक कार्रवाई चाहिए - ताकि हमारे बच्चे साफ़ हवा तक के लिए संघर्ष न करें, बल्कि एक ऐसे भारत में बड़े हों जो उन्हें सेहत, सुरक्षा और उभरने का पूरा आसमान दे सके।'