Vladimir Putin India Visit: पुतिन पहुंचे दिल्ली, PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर 'दोस्त' का किया स्वागत, वीडियो में देखें ऐतिहासिक पल
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के राजकीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध, रक्षा और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा करेंगे.
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिन के राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर किया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया.
इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक समिट में भाग लेंगे.
पीएम मोदी ने पुतिन का किया स्वागत
पुतिन के आगमन पर पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और गले भी लगाया. एयरपोर्ट से दोनों एक ही कार में सवार होकर प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुए. यह एक प्रतीकात्मक दृश्य था, जो दोनों देशों के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है.
द्विपक्षीय वार्ता और रात्रिभोज
प्रधानमंत्री आवास पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस बैठक में रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री आवास में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए, जिसमें दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण बातचीत हुई.
23वीं भारत-रूस वार्षिक समिट
रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस दौरे के दौरान 5 दिसंबर को पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक समिट में भाग लेंगे. इस समिट में दोनों नेताओं की रणनीतिक साझेदारी, तकनीकी सहयोग, व्यापार विस्तार और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सहयोग को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस दौरे को दोनों देशों के स्थिर और गहरे संबंधों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.