menu-icon
India Daily

PM Modi Bangkok Visit: थाईलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे. शिखर सम्मेलन के बाद पीएम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए श्रीलंका जाएंगे.

antima
Edited By: Antima Pal
PM Modi Bangkok Visit: थाईलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत, देखें वीडियो
Courtesy: social media

PM Modi Bangkok Visit: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक, थाईलैंड पहुंचे. थाईलैंड में अपने कार्यक्रमों के बाद पीएम श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर मोदी के प्रस्थान की पुष्टि करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए. वे श्रीलंका जाने से पहले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.'

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका में रहूंगा और भारत की साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा.' थाईलैंड में द्विपक्षीय बैठकें बैंकॉक पहुंचने पर मोदी द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए अपने थाई समकक्ष, पैतोंगटार्न शिनावात्रा से मिलेंगे. वह थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मिलेंगे. यह मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी और 2018 के बाद से पहली व्यक्तिगत बिम्सटेक शिखर सम्मेलन है.

6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की थीम 'बिम्सटेक - लचीला और खुला" है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी और मानव सुरक्षा को बढ़ाने पर केंद्रित होगा. श्रीलंका की राजकीय यात्रा बिम्सटेक में अपनी भागीदारी के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के निमंत्रण पर 4-6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि 'यह यात्रा राष्ट्रपति दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है, उन्होंने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए उत्सुक हैं.' इस यात्रा का उद्देश्य श्रीलंका के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करना है, जो गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों वाला एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी है.