PM Modi on Gaza Peace Plan: गाजा-इजरायल शांति प्लान का PM मोदी ने किया स्वागत, डोनाल्ड ट्रंप की योजना से शांति की उम्मीद
PM Modi on Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल-गाजा युद्ध पर ट्रंप द्वारा लाए गए 20 सूत्रीय योजना की तारीफ की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि डोनाल्ड ट्रंप के इस योजना से दोनों देशों में शांति स्थापित होगी.
PM Modi on Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और गाजा के बीच युद्धविराम के लिए डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना की तारीफ की है. उन्होंने ट्रंप की इस योजना को व्यापक बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की यह योजना फिलिस्तीनी और इजरायली दोनों लोगों के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं. यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है.
व्हाइट हाउस में नेतन्याहू ने की मुलाकात
इजरायल और गाजा के बीच युद्ध समाप्ति की उम्मीद जताते हुए पीएम मोदी लिखा कि हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे. इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने 20-सूत्रीय प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है. इस योजना के माध्यम से सभी शत्रुता को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया गया है. साथ ही इस समझौते के मुताबिक 72 घंटों के भीतर हमास को अपने सभी बंधकों को रिहा करना होगा. इसके बदले में, इजरायल अपनी जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा.
हमास को खुली चुनौती
डोनाल्ड ट्रंप के इस योजना के मुताबिक हमास को सरेंडर करना होगा और अपने सारे हथियार छोड़ने होंगे. ट्रंप ने इस योजना को जारी करते हुए हमास को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि अगर हमास इस समझौते को नहीं मानता है तो फिर अमेरिका हमास को खत्म करने में अपना पूरा समर्थन देगा. हालांकि अभी तक हमास की ओर से ट्रंप और नेतन्याहू के इस योजना पर प्रतिक्रिया नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा कि यह योजना दोनों देशों के बीच तीन सालों से चल रहे तनाव को शांत कर सकती है.
और पढ़ें
- P. Chidambaram on Mumbai Attacks: ' उस वक्त अमेरिका ने... ', 26/11 हमले पर पी चिदंबरम का कबूलनामा! BJP ने कहा आप लेट हो गए
- भारतीय सड़कों पर गरजी साइलेंट स्टॉर्म; टेस्ला ने शुरु की मॉडल Y की डिलीवरी, सिंगल चार्ज में 500km की दहाड़, कीमत बस इतनी
- Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर पढ़ें मां महागौरी की व्रत कथा, जानें पूजा विधि, मंत्र और महत्व