PM Modi  in Arunachal: अरुणाचल और त्रिपुरा दौरे पर पहुचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई परियोजनाओं को करेंगे लॉन्च

PM Modi  in Arunachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर हैं. जहां पूर्वी राज्यों को नई ऊंचाई देने की तैयारी है. इस यात्रा के दौरान कई विकास परियोजनाओं को गति देने की तैयारी है. जिससे अरुणाचल के लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

X (@gemsofbabus_)
Shanu Sharma

PM Modi  in Arunachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा दौरे पर हैं. इस दौरे पर ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके अलावा माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के भी विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. 

पीएमओ द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश के जलविद्युत की क्षमता का लाभ उठाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3,700 करोड़ रुपये से अधिक के दो जलविद्युत प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने वाले हैं. 

लोकल व्यापारियों से पीएम मोदी की मुलाकात 

पीएम मोदी वहां पहुंचते ही स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की है. जहां उन्होंने जीएसटी दरों में आज से लागू किए गए संसोधित दरों के बारे में बात की है. उन्होंने यहा भी स्वदेशी सामानों की खरीदारी पर जोर देते हुए कहा कि 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है'. उन्होंने इस नारे के पोस्टर दुकानदारों को भी दिया है. पीएम मोदी से मिलकर और उनसे पोस्टर पाकर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. उन्होंने कहा कि वे इसे अपने दुकानों पर लगाएंगे. 

किरेन रिजिजू ने किया जीएसटी उत्सव का स्वागत 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से नवरात्रि का शुरू हुआ है और इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उस धरती पर पहुंचे हैं जहां सबसे पहले सूर्य की किरण पहुंचती है. उन्होंने आज के दिन को बेहद खास बताते हुए कहा कि आज ही हमारे जीएसटी 2.0 भी शुरू हुआ है. इसके लागू होने के बाद पीएम मोदी सबसे पहला कार्यक्रम अरुणाचल में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम छोटे-बड़े सभी व्यापारियों से मिलकर जीएसटी सुधार के बारे में जागरुकता को बढ़ाएंगे ताकि इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि आज जीएसटी बचत उत्सव मनाने का दिन है.