प्रधानमंत्री जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करते और कोई जवाब नहीं देते.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करते और कोई जवाब नहीं देते. यह बयान उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले दिया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा था.
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा ऐसा ही करते हैं. वे जनता के असली मुद्दों पर बात नहीं करते और न ही कोई जवाब देते हैं. आपने पिछला सत्र देखा होगा, उसमें भी कोई चर्चा नहीं हुई थी. वे केवल विपक्ष पर आरोप लगाते रहते हैं."
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार हुआ है कि संसद का सत्र शुरू होने से पहले विदेश से कोई ‘चिंगारी’ भड़काने की कोशिश नहीं की गई.
प्रियंका गांधी के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस सरकार को इस बात को लेकर घेर रही है कि संसद में जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा नहीं हो रही. उनका कहना है कि सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और आम लोगों की परेशानियों पर चर्चा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय विपक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं.
बजट सत्र के दौरान आम जनता को उम्मीद होती है कि सरकार उनके हितों से जुड़े फैसले लेगी और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और गरीबों के मुद्दों पर चर्चा करेगी. लेकिन विपक्ष का आरोप है कि सरकार इन गंभीर विषयों पर चर्चा करने से बचती है. अब देखना होगा कि बजट सत्र में इस बार किन मुद्दों पर चर्चा होती है और सरकार व विपक्ष के बीच क्या बहस चलती है.
इनपुट: भाषा