Year Ender 2025

'शिवराज के पाप का भर गया घड़ा...सजा भगवान महाकाल और महाकालरूपी जनता देगी...',सुरजेवाल का तीखा जुबानी हमला

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशान साधा है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की चुनावी रणभेरी बजने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है लेकिन सूबे का सियासी तपिश बढ़ता ही जा रहा हैं. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है. दोनों पार्टियों ने अपने -अपने स्तर पर चुनावी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है. चुनावी साल है तो जाहिर तौर पर चुनावी बातें होगीं. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशान साधा है.

"शिवराज के पाप का घड़ा भर गया...सजा भगवान महाकाल देगा"

रणदीप सुरजेवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि"मध्यप्रदेश में BJP बिखर रही है. टूट रही है. CM शिवराज सिंह चौहान पैनिक मोड में हैं. क्रैकिंग, डिसइंटीग्रेटिंग एंड ब्रेकिंग. ये हाल बीजेपी के साथ हो रहा है. शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा करे जा रहे हैं.उन्हें भी मालूम है कि 2 महीने से ज्यादा वह चला नहीं सकते हैं. जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों वो 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है. शिवराज सिंह जी के पाप का घड़ा भर गया है, उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल भी देगा और महाकालरूपी मप्र की जनता भी देगी"

BJP के जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ ने साधा निशाना

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी सबसे ज्यादा झूठी घोषणाओं का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. आज भाजपा को जन आशीर्वाद यात्रा करके जनता तक जाने की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुंचे. अगर बीजेपी जनता के बीच क्षमाप्रार्थी बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दे लेकिन भाजपा को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देने वाली है. 

यह भी पढ़ें: विशेष सत्र के दौरान सरकार के चक्रव्यूह को भेदने की तैयारी में INDIA गठबंधन, खड़गे के आवास पर बुलाई गई अहम बैठक