दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत; जानें उत्तर भारत का वेदर अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर उत्तर भारत पर पड़ेगा.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जनवरी के पहले 16-17 दिनों तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों को काफी परेशान किया है. सुबह और रात के समय कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर दृश्यता बहुत कम हो गई. इसी वजह से मौसम विभाग ने लगातार दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया था.  ठंड के कारण लोग घरों से निकलने से बचते नजर आए और जनजीवन पर भी असर पड़ा.

18-19 जनवरी से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर उत्तर भारत पर पड़ेगा. इसके चलते दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से ठंड का असर थोड़ा कम होगा.

बादल छाए रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने बादल छाए रहने का भी अनुमान जताया है. इन दिनों सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी.

यूपी, पंजाब और हरियाणा में बारिश का संभावना

उत्तर पश्चिम भारत में अगले सप्ताह शीत लहर की संभावना कम है. हालांकि, 19 और 21 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं. इसका असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में देखने को मिलेगा. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं.

प्रदूषण से राहत की उम्मीद

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे के साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार चला गया, जिससे ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू करनी पड़ी. अगर बारिश होती है, तो हवा साफ होने में मदद मिलेगी और प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

GRAP-4 लागू किया गया

CAQM के मुताबिक शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 दर्ज किया गया था, जो कुछ ही घंटों में बढ़कर 428 तक पहुंच गया. आयोग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, खराब मौसम और प्रदूषक तत्वों के न फैल पाने की वजह से हालात तेजी से बिगड़े हैं. आने वाले समय में AQI के 450 से ऊपर जाने की आशंका को देखते हुए एहतियातन GRAP-4 लागू किया गया है.