PM Narendra Modi Varanasi Visit: संसद के विशेष सत्र में ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) दोनों सदनों में पारित हो चुका है. आज विशेष सत्र का आखिरी दिन है. सत्र खत्म होन के बाद कल यानी 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगत देंगे. पीएम के दौरे को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है.
पीएम मोदी वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान पीएम रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बता दें कि वाराणसी के राजातालाब में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम आधुनिक होगा. इसे 30 एकड़ की भूमि पर बनाया जा रहा है. इसके निर्माण में 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस स्टेडियम में भगवान शिव के स्वरूप की छाप देखने को मिलेगी. अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड लाइट, घाट की सढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बेलपत्र आकार की डिजाइन यहां बेहद खास होगी. इस स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी.
बीजेपी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य कर रही है. इस कड़ी में 16 अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की गई है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. ये विद्यालय मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड 19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किया गया है. इन विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों का समग्र विकास में मदद करना है. विद्यालयों में कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजन की सुविधा, मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के आवासीय फ्लैट भी हैं. प्रत्येक आवासीय विद्यालय में 1000 छात्र-छात्राओं पढ़ाई कर सकेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए वाराणसी प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी के शानदार स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया था.
गौरतलब है कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद चुने गए थे. उसके बाद से इस पौराणिक शहर का सर्वांगीण विकास हुआ है. 13 दिसंबर, 2021 को पीएम मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया था, तब से काशी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. काशी की पौराणिकता को नई पहचान मिली है. कई विदेशी मेहमान भी काशी का दौरा कर चुके हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!