Christmas

'एक बार तो कांग्रेस अध्यक्ष को बाथरूम में बंद कर दिया था...', पीएम मोदी ने सोनिया गांधी के बहाने बोला हमला 

PM Modi Rally: चुनावी माहौल में हर दिन कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने वाले पीएम मोदी ने आज कहा है कि एक बार इन लोगों ने अपने ही अध्यक्ष को बाथरूम में बंद कर दिया था.

Social Media
India Daily Live

इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन कांग्रेस के पुराने किस्से निकालते हैं. कभी राजीव गांधी के 15 पैसे वाले बयान का जिक्र छेड़ते हैं तो कभी इंदिरा गांधी के समय की इमरजेंसी का जिक्र करते हैं. अब कांग्रेस का इतिहास कुरेदते हुए पीएम मोदी ने एक और हमला किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि इन लोगों की टोली ने एक बार तो अपने ही अध्यक्ष को बाथरूम में बंद कर दिया था. पीएम मोदी छठे और सातवें चरण के चुनाव प्रचार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट पर एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.

मणिशंकर अय्यर के बयान के बहाने कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं. ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का किस्सा बताते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा, 'इसी कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान खत्म करने की कोशिश की थी और आज इनको संविधान की याद आ रही है. यह परिवारवादी पार्टी खुद अपना ही संविधान नहीं मानती है. सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे लेकिन एक शाम को मैडम सोनिया की टोली ने सीताराम केसरी को ही बाथरूम में बंद कर दिया. फिर उनको उठाकर सड़क पर फेंक दिया और सोनिया गांधी को अध्यक्ष बना दिया.'

'ये लोग भूल जाते हैं दो दिन पहले क्या बोला था'

अब तक के चुनाव में ही जीत का दावा कर रहे पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देश में पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं, इन पांच चरणों ने ही देश में मोदी सरकार पक्की कर दी है. इंडी अलायंस वालों का बयान देख लीजिए, पूरा इंडी अलायंस ऐसी निराशा की गर्त में डूबा है कि अब उनको ये भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं.

कांग्रेस के साथ-साथ सपा को भी आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी. हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था. गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे, दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था. इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े।'

बता दें कि छठे चरण में कुल 7 राज्यों की 57 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाने हैं. इसके बाद 1 जून को आखिरी चरण में कुल 8 राज्य की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. देशभर की लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे और उसी दिन यह तय हो जाएगा कि अगली सरकार कौन बनाएगा.