G-20 में छाई मोदी-मेलोनी की जोड़ी, मुस्कुराहट, गर्मजोशी और मजबूत होती भारत–इटली की दोस्ती पर ठहरी सबकी नजरें

जोहान्सबर्ग में G-20 समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की गर्मजोशी भरी मुलाकात सुर्खियों में रही. दोनों नेताओं की दोस्ताना बातचीत, मुस्कुराहट और मजबूत होते भारत–इटली संबंधों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

X
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात एक बार फिर मीडिया का केंद्र बन गई.

शनिवार को हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से गर्मजोशी से अभिवादन करते, हंसते और हाथ मिलाते नजर आए. उनकी यह दोस्ताना बातचीत वहां मौजूद अन्य नेताओं और अधिकारियों के चेहरों पर भी मुस्कान ले आई. कहा जा सकता है कि इस मुलाकात ने G-20 समिट में खास माहौल बना दिया.

भारत-इटली संबंधों में बढ़ती मजबूती

पिछले कुछ वर्षों में भारत और इटली के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं. इससे पहले जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें जी7 समिट के दौरान भी पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात चर्चा में रही थी. उस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी.

क्यों बनती हैं दोनों की मुलाकातें सुर्खियों का कारण?

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात सुर्खियों में आई हो. इसके पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में दोनों नेताओं की दोस्ताना बॉडी लैंग्वेज और सहज बातचीत मीडिया की चर्चा का केंद्र बनी रही है. दोनों जब भी मिलते हैं, माहौल हल्का-फुल्का और सकारात्मक नजर आता है, जैसे दोनों के बीच लंबे समय से आत्मीयता हो.

उनके बीच अक्सर हंसी-मजाक, सहज बातचीत और सौहार्दपूर्ण अभिवादन देखने को मिलता है, जो जनता और सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि "मेलोनी-मोदी" मुलाकातें हर बार ट्रेंड करने लगती हैं.

दोनों नेता एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी कई बार सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं. सितंबर में पीएम मोदी ने मेलोनी को एक असाधारण राजनेता बताया था. इसके साथ ही उन्होंने मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी ‘आई एम जॉर्जिया’ की प्रस्तावना भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने भारत-इटली के बीच साझा सांस्कृतिक मूल्यों, विरासत, समुदाय की भावना और नारी सशक्तिकरण पर आधारित संबंधों को रेखांकित किया था.

दूसरी ओर जॉर्जिया मेलोनी भी भारत और इटली की दोस्ती को गहरा और मजबूत बताती रही हैं. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और सहयोग का रिश्ता लगातार आगे बढ़ रहा है.