'विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे', जापान यात्रा पर जाने से पहले बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. यात्रा से पहले उन्होने कहा कि जापान में वे विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को अगले चरण तक ले जाएंगे. चीन में वे एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पुतिन व अन्य नेताओं से मिलेंगे.

web
Kuldeep Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. अपनी यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान दौरे के दौरान उनका ध्यान दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आगे बढ़ाने पर रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में इस साझेदारी ने स्थिर और उल्लेखनीय प्रगति की है और अब इसे और गहराई देने का समय है .

जापान से यात्रा पूरी करने के बाद वे चीन जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वे विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.

चीन में शी जिपिंग व पुतिन से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात होगी, जिससे आपसी सहयोग को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा न केवल भारत के राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को मजबूत करेगी बल्कि एशिया सहित वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा और सतत विकास को भी बढ़ावा देगी. उनके अनुसार, इन मुलाकातों से ऐसा सहयोग स्थापित होगा जो क्षेत्रीय स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए लाभकारी साबित होगा.