'हमारा एकमात्र असली दुश्मन है...', टैरिफ और एच-1बी वीजा की चिंताओं के बीच पीएम मोदी की बड़ी टिप्पणी

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत का असली दुश्मन अन्य देशों पर उसकी निर्भरता है. उन्होंने राष्ट्रीय शक्ति और वैश्विक सम्मान सुनिश्चित करने के लिए आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल दिया.

Pinterest
Reepu Kumari

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर में आयोजित जनसभा में देशवासियों को आत्मनिर्भरता का संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि भारत का असली दुश्मन कौन है. उन्होंने कहा कि भारत का कोई बड़ा दुश्मन बाहर नहीं है, बल्कि असली दुश्मन है दूसरे देशों पर निर्भरता. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि जब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बनेगा, तब तक राष्ट्रीय गौरव और भविष्य दोनों खतरे में रहेंगे. उन्होंने कहा, “विदेशी निर्भरता जितनी ज़्यादा होगी, राष्ट्र की विफलता उतनी ही ज्यादा होगी.'

पीएम  मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका की नई नीतियों ने भारत को चिंता में डाल दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एच-1बी वीजा नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. नए नियम के अनुसार अब वीजा के लिए 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 21 सितंबर से लागू होगा. चूँकि एच-1बी वीज़ा धारकों में 71% भारतीय हैं, इसलिए इसका सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ने वाला है. साथ ही, अमेरिका द्वारा भारतीय आयातों पर लगाए गए 50% टैरिफ से भी उद्योगों को कोई राहत नहीं मिली है.

आत्मनिर्भर भारत ही समाधान

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. अगर हम आयात पर निर्भर रहेंगे तो आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “सौ दुखों की एक ही दवा है, और वह है आत्मनिर्भर भारत.'

राष्ट्रीय गौरव से जोड़ा आत्मनिर्भरता का संदेश

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक मजबूती का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के सम्मान और वैश्विक पहचान से जुड़ा है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि हमें मिलकर इस निर्भरता नामक दुश्मन को हराना होगा और भारत को मजबूत और स्वावलंबी राष्ट्र बनाना होगा.