Video: पीएम मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर RRTS तक नमो ट्रेन में किया सफर, स्कूली बच्चों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत के चौथे सेक्शन का शुभारंभ किया. पीएम मोदी पहले सेक्शन का शुभारंभ भी साहिबाबाद स्टेशन से अक्टूबर, 2023 में किए थे.
20 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई 'नमो भारत ट्रेन' का पहला सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई तक था, जिसकी लंबाई 17 किमी थी. इसके बाद, दूसरे सेक्शन (दुहाई से मोदीनगर) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली मार्च 2024 में किया. तीसरे सेक्शन पर ट्रेन का संचालन अगस्त 2024 में शुरू हुआ. इस समय, 42 किमी के रूट पर नमो भारत ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर रही है और अब तक 50 लाख से ज्यादा यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचा चुकी है. आज, ट्रेन के ऑपरेशनल रूट की लंबाई बढ़कर 55 किमी हो जाएगी और यह देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना प्रवेश करेगी, ऐसे में नमो ट्रेन के लिए आज ऐतिहासिक दिन साबित हुआ.
प्रधानमंत्री ने खुद किया यात्रा का अनुभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्रेन का अनुभव लिया. उन्होंने टिकट खिड़की पर जाकर अपना टिकट खरीदा और स्कूली बच्चों के साथ नमो भारत ट्रेन में यात्रा की. टिकट खरीदने के लिए उन्होंने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान किया. इस दौरान, मोदी ने बच्चों से ट्रेन के बारे में बातचीत भी की. यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन पर पहुंचे और वहां से नमो भारत ट्रेन के चौथे चरण का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए जापानी पार्क गए.
बच्चों ने दिए तोहफे
नमो भारत ट्रेन की यात्रा के दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई तोहफे दिए, जिनमें से अधिकांश गिफ्ट्स भारत में हो रहे विकास के प्रतीक थे. पूरी तरह से भारत में निर्मित इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्रीमियम क्लास में अतिरिक्त किराया देकर यात्री खास सुविधाएं हासिल कर सकते हैं, जैसे आरामदायक सीटिंग, पानी, और अखबार जैसी सेवाएं.
आधुनिक भारत की झलक
नमो भारत ट्रेन ने आधुनिक भारत की एक नई तस्वीर पेश की है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर स्थित आनंद विहार स्टेशन इस रूट का एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन है और सबसे बड़ा जंक्शन भी होगा. यहां, RRTS के साथ दिल्ली मेट्रो के दो प्रमुख रूट (पिंक और ब्लू) मिलते हैं. आनंद विहार स्टेशन पर अंतर्राज्यीय बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कौशांबी बस अड्डा सहित कुल छह ट्रांसपोर्ट मोड एक साथ उपलब्ध होंगे. इस स्टेशन का डिजाइन इस प्रकार किया गया है कि यात्रियों को किसी भी ट्रांसपोर्ट मोड में ट्रांसफर करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी न हो.