Bihar Assembly Elections 2025

Pm Modi Visit Adampur air base: आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ बिताया समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं. उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की. भारतीय वायु सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद प्रधानमंत्री ने बेस पर जवानों से बात की. पाकिस्तान ने दावा किया था कि हमने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है.

Imran Khan claims
Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं. उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की. भारतीय वायु सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद प्रधानमंत्री ने बेस पर जवानों से बात की.  पाकिस्तान ने दावा किया था कि हमने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है.

आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के चार प्रमुख स्टेशनों  उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में से एक है, जिन्हें भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी हमलों से सीमित नुकसान हुआ है. एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और इसे एक बहुत विशेष अनुभव बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों द्वारा हमारे देश के लिए किए गए हर काम के लिए उनका हमेशा आभारी रहेगा.

आॉपरेशन सिंदू के बाद पीएम मोदी ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उन्होंने जवानों के साथ समय बिताया.

India Daily