पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, आज सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा; कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वे आज सोमनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद शौर्य यात्रा, जनसभा और राजकोट-गांधीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और आज उनके कार्यक्रमों का दूसरा दिन है. आध्यात्मिक आस्था, सांस्कृतिक स्मृति और विकास कार्यों का अनूठा संगम इस दौरे में देखने को मिल रहा है. सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से लेकर शौर्य यात्रा, जनसभा और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन तक, आज का दिन गुजरात के लिए खास माना जा रहा है.
सोमनाथ में शौर्य यात्रा और पूजा-अर्चना
पीएम मोदी आज सुबह 9:30 बजे सोमनाथ के शंख सर्किल पर शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं की स्मृति में निकाली जाती है. इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और विधिवत पूजा करेंगे, जहां धार्मिक और ऐतिहासिक वातावरण खास रहेगा.
सद्भावना मैदान से राष्ट्र को संबोधन
मंदिर दर्शन के बाद प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सोमनाथ के सद्भावना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. यह वही मैदान है, जहां वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के समर्थन में सद्भावना उपवास किया था. तभी से यह स्थल ‘सद्भावना मैदान’ के नाम से जाना जाता है.
राजकोट में व्यापार और निवेश पर फोकस
जनसभा के बाद पीएम हेलिकॉप्टर से राजकोट रवाना होंगे. दोपहर 1:35 बजे वे मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में व्यापार मेले और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (कच्छ और सौराष्ट्र) की शुरुआत करेंगे, जिसमें उद्योग, निवेश और रोजगार पर विशेष जोर रहेगा.
अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 का उद्घाटन
राजकोट के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचेंगे. शाम 5:15 बजे वे महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के फेज-2 के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना शहरी परिवहन को मजबूत करने और ट्रैफिक दबाव कम करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व और सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे थे, जहां 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार वर्ष पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है. पीएम ने महाआरती, ऊं जाप और ड्रोन शो में भाग लिया था. पीएम, जर्मन चांसलर के दौरे, उत्तरायण और इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल को देखते हुए गुजरात पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.