PM Modi: मोदी सरकार के 11 साल पूरे, BJP आज से शुरू करेगी 'संकल्प से सिद्धि' तक कैंपेन
PM Modi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने केंद्र में 11 साल पूरे कर लिए हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का भी एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 9 जून से देशव्यापी अभियान ‘संकल्प से सिद्धि तक’ शुरू कर रही है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने केंद्र में 11 साल पूरे कर लिए हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का भी एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 9 जून से देशव्यापी अभियान ‘संकल्प से सिद्धि तक’ शुरू कर रही है. इस अभियान के जरिए बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी और विपक्ष की नाकामियों को उजागर करेगी.
बीजेपी ने 9 जून से शुरू होने वाले इस जनसंपर्क अभियान को माइक्रो लेवल पर तैयार किया है. पार्टी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों, जैसे स्वच्छ भारत, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और डिजिटल इंडिया, को जनता के सामने रखेंगे. साथ ही, कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करने की रणनीति भी बनाई गई है. यह अभियान 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चलेगा.
भारत मंडपम में भव्य आयोजन
10 जून को दिल्ली के भारत मंडपम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इसके अलावा, 10 और 11 जून को देशभर के जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी, जहां पार्टी नेता सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे. हर मंडल में ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन होगा, जिसमें नागरिकों से विकसित भारत के लिए संकल्प लिया जाएगा.
अभियान के तहत 15 से 20 जून तक मंडल स्तर पर योग शिविर आयोजित होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियों का हिस्सा होंगे. इसके अलावा, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशभर में पौधरोपण किया गया. यह कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि
23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और 6 जुलाई को उनकी जयंती मनाई जाएगी. इन मौकों पर बीजेपी विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. साथ ही, 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा, जो 1975 के आपातकाल के खिलाफ लड़े थे.
पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने गरीबों और महिलाओं का सशक्तिकरण किया. डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत किया. ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य कदमों ने देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी.
Also Read
- राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत 3 गिरफ्तार, एक अब भी फरार; सामने आया खौफनाक अपडेट
- Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर सिद्धारमैया का बयान– 'स्टेडियम से कोई लेना-देना नहीं', विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
- Sonam Kapoor Birthday: सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का ताता, चचेरी बहनों से सैफ-करीना तक... पहुंचे ये सितारे