पहलगाम आतंकी हमले पर सिंगापुर ने भारत का दिया साथ, PM मोदी ने जताया आभार, कहा-'आतंकवाद के खिलाफ हमारे...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने के लिए आभार जताया.
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने के लिए आभार जताया. नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर आतंकवाद को लेकर समान चिंता साझा करते हैं और एकजुट होकर इससे लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले के बाद मैं प्रधानमंत्री वोंग और सिंगापुर सरकार का भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ हमारे संघर्ष में समर्थन देने के लिए आभार प्रकट करता हूं.' अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था.
लॉरेंस वोंग की भारत यात्रा क्यों है खास?
पीएम मोदी ने कहा कि लॉरेंस वोंग की भारत यात्रा खास है क्योंकि दोनों देश इस साल अपने कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पिछली सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के रिश्ते को कम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप तक बढ़ाया गया था. पीएम मोदी ने भारत-सिंगापुर रिश्तों को महज कूटनीतिक संबंध न मानकर , एक उद्देश्यपूर्ण साझेदारी बताया. उन्होंने कहा , 'यह साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है , आपसी हितों से प्रेरित है और शांति , प्रगति और समृद्धि के साझा विजन से संचालित है.'
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
भारत यात्रा पर आए लॉरेंस वोंग ने कहा कि मौजूदा समय में जब दुनिया अनिश्चितता और उथल-पुथल से गुजर रही है , तब भारत-सिंगापुर की साझेदारी और ज्यादा अहम हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी 'आपसी सम्मान , भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित है.' उन्होंने बताया कि दोनों देश अंतरिक्ष क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाएंगे. वोंग ने आगे कहा , 'अब तक भारत ने 20 से ज्यादा सिंगापुर में बने सैटेलाइट लॉन्च किए हैं. नए एमओयू के जरिए हम इस साझेदारी को और आगे ले जाएंगे.' साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश लोगों से लोगों के रिश्तों को और मजबूत करेंगे , जिसमें सिविल सर्विस सहयोग भी शामिल होगा.
और पढ़ें
- GST Tax Slab: 'वन नेशन, वन टैक्स' को एक राष्ट्र 9 कर में बदला', सरकार के जीएसटी सुधारों पर विपक्ष ने ऐसे कसा तंज
- Sin Goods: क्या होते हैं सिन गुड्स जिन पर लगा 40% GST, कौन से प्रोडेक्ट होते हैं शामिल और सरकार क्यों वसूलती हैं मोटा 'टैक्स'
- Jolly LLB 3 Controversy: बुरे फंसे 'जॉली एलएलबी'...कोर्टरूम में अक्षय-अरशद ने ऐसा क्या कर दिया कि MP हाईकोर्ट पहुंचा मामला