पीएम मोदी ने पुतिन को मिलाया फोन, यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के साथ राष्ट्रपति को दिया भारत आने का न्योता

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और इसके समाधान पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का भी निमंत्रण दिया.

Sagar Bhardwaj

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और इसके समाधान पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का भी निमंत्रण दिया. आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन युद्ध से संबंधित अपडेट दिया. वहीं पीएम मोदी ने इस युद्ध के त्वरित समाधान की भारत की प्रतिबद्धता को एक बार फिर से दोहराया.

इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के संबंधों का जायजा लिया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

पुतिन को दिया भारत आने का न्योता

फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इस साल के अंत में होने वाले 23वें वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का न्योता दिया. पुतिन की इस यात्रा के दौरान दोनों  देशों के बीच व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद है.