IND Vs NZ

ओडिशा में 9 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा; सभी यात्री व पायलट सुरक्षित

ओडिशा राज्य से विमान दुर्घटनाग्रस्त की खबर सामने आई है. विमान राउरकेला से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर गिरा. दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं.

Anuj

राउरकेला: ओडिशा के राउरकेला से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है. भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि यह 9 सीटों वाला विमान था, जिसमें कुल 7 लोग सवार थे. इनमें 6 यात्री और 1 पायलट शामिल थे.

छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

हादसा लैंडिंग से कुछ पहले हुआ. जानकारी के अनुसार, विमान राउरकेला से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर गिरा. दुर्घटना में सभी लोग घायल हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई. सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

राहत का कार्य शुरू

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया गया. भुवनेश्वर से पर्यटन विभाग की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगी. फिलहाल, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह साफ नहीं हो पाई है. इतने बड़े विमान हादसे के बावजूद सभी लोगों का सुरक्षित बच जाना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है.

अलर्ट पर प्रशासन और संबंधित विभाग

प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं और मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के कारणों की आधिकारिक जानकारी सामने आएगी. इतने बड़े हादसे में सभी लोगों का सुरक्षित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान को दोपहर करीब 1:15 बजे राउरकेला में उतरना था, लेकिन किसी कारण से पायलट को जाल्दा इलाके के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब विमान ने वहां उतरने की कोशिश की तो इलाके में अचानक अफरा-तफरी मच गई. विमान सुरक्षित क्यों नहीं उतर पाया, इसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं. इस घटना के बाद छोटे और क्षेत्रीय रूटों पर उड़ने वाले विमानों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं.