संसद का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, हंगामे के आसार
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. कांग्रेस समेत विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में यह मांग उठाई कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा कराई जानी चाहिए.
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. कांग्रेस समेत विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में यह मांग उठाई कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा कराई जानी चाहिए, जिससे शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष का कहना है कि जब तक इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी, सदन सुचारु रूप से नहीं चलने दिया जाएगा.
रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी यही तस्वीर उभरी. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, सपा, राजद, शिवसेना (उद्धव गुट), वाम दलों ने एक स्वर में SIR पर चर्चा की मांग दोहराई. विपक्षी नेताओं का तर्क है कि अमेरिका में अदानी ग्रुप पर लगे भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप बेहद गंभीर हैं और इनका देश की अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार और जनता के निवेश पर गहरा असर पड़ा है. इसलिए संसद में इसकी निष्पक्ष जांच और चर्चा जरूरी है.
किन-किन मुद्दों पर केंद्र को घेरेगी कांग्रेस?
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की बैठक में पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर में बीएलओ की आत्महत्या गंभीर मुद्दा है और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर पिछड़े, दलित, वंचित गरीब वोटरों को लिस्ट से हटाया जा रहा है. बीजेपी अपनी मनमाफिक वोटर लिस्ट तैयार कर रही है. इसे मुद्दे को सांसद उठाना होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुखता से उठने के आसार हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण, विदेश नीति, किसानों की स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और कुछ अन्य विषयों पर सत्र के दौरान चर्चा कराने का आग्रह किया.
दूसरी तरफ सरकार ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में सदन को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से कहा, “हम चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चले. सभी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, लेकिन नियमों के दायरे में. विपक्ष के साथ बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा.” ठंड के मौसम का जिक्र करते हुए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा, “यह शीतकालीन सत्र है, सबको ठंडे दिमाग से काम लेना
14 बिल पेश कर सकती है केंद्र सरकार
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की योजना बनाई है. इनमें वक्फ (संशोधन) विधेयक, बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक और कुछ अन्य आर्थिक सुधारों से जुड़े बिल शामिल हैं. सरकार का जोर इस बात पर है कि विपक्ष मुद्दों पर चर्चा करे, लेकिन सदन को बार-बार स्थगित करने की रणनीति न अपनाए. बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड जीत से उत्साहित केंद्र सरकार इस सत्र में 14 विधायक पेश कर सकती है.