Parliament Budget Session: यूपीए सरकार की दो अंकों में महंगाई अतीत की बात, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि 2025-26 के लिए प्रभावी पूंजीगत व्यय का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 4.3% है और राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद 4.4% है.

x@sansad_tv
Mayank Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (11 फरवरी) को राज्यसभा में बताया कि भारत में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष कर दरों में महत्वपूर्ण कमी आई है. उन्होंने बताया कि पुरानी टैक्स व्यवस्था में औसतन अप्रत्यक्ष कर दर 15.8% थी, जबकि GST के लागू होने के बाद यह दर घटकर 11.3% हो गई है.

टैक्स दरों में लगातार गिरावट

तृणमूल कांग्रेस (AITC) के सांसद नदीमुल हक द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि GST लागू होने के बाद से लगातार टैक्स की दरों में गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि पहले रोजमर्रा की वस्तुओं पर 15.8% कर लगता था, लेकिन अब यह घटकर 11.3% हो गया है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि GST लागू होने के बाद किसी वस्तु पर कर भार नहीं बढ़ा है, बल्कि कई उत्पादों पर टैक्स दरों में कटौती की गई है.

राज्य सरकारों की स्वतंत्रता और प्रस्तावों का अधिकार

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के वित्त मंत्रियों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपने राज्य की जरूरतों के अनुसार GST दरों में बदलाव का सुझाव दें. अगर कोई राज्य किसी वस्तु पर कर दर को कम या ज्यादा करना चाहता है, तो वह यह प्रस्ताव GST काउंसिल में रख सकता है.

2014 से पहले 45% घरों में LPG कनेक्शन नहीं था- वित्तमंत्री

लोकसभा में वित्त मंत्री ने बोलते हुए कहा,' 2014 से पहले 45% घरों में LPG कनेक्शन या स्वच्छ ईंधन नहीं था. अब करीब 32 करोड़ घरों तक, यानि करीब 100% घरों तक खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध है. 10.3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 503 रु में LPG सिलेंडर मिल रहा है.