प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा सियासी संदेश दिया. मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने बंगाली भाषा में नया नारा दिया – “पलटानो दरकार, चायी BJP सरकार”. इस नारे के जरिए उन्होंने साफ संकेत दिया कि अब राज्य में बदलाव का समय आ गया है और जनता को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार हटाकर BJP को मौका देना चाहिए.
PM मोदी यह बात वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद आयोजित सभा में कह रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में NDA को जनता का समर्थन मिला, उसी तरह अब बंगाल की बारी है. उनका कहना था कि बंगाल लंबे समय से एक ही सरकार के नीचे है और अब राज्य को नई सोच और नई दिशा की जरूरत है.
After NDA's victory in Bihar, it's time for Bengal: Modi at Malda rally.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
'Paltano darkar, chai BJP sarkar' (Need to change, want BJP government): Modi coins slogan for Bengal state polls.
People of India, especially Gen Z, have reposed faith in BJP's development model: PM at… pic.twitter.com/zurcE2AjEm
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि TMC सरकार ने केंद्र की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंगाल के लोगों तक पहुंचने से रोका है. उन्होंने खास तौर पर आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया, जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. PM मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की वजह से बंगाल के लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
PM मोदी ने कहा कि “दिल से कठोर और निर्दयी TMC सरकार जनता के पैसे की लूट कर रही है और केंद्र की मदद को गरीबों तक पहुंचने नहीं दे रही.” उनका दावा था कि अगर BJP की सरकार बनती है तो केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे और योजनाओं का सीधा फायदा लोगों को मिलेगा.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. BJP का लक्ष्य 2011 से सत्ता में रही TMC सरकार को हटाकर राज्य की कमान अपने हाथ में लेना है. PM मोदी का यह नया बंगाली नारा साफ तौर पर चुनावी माहौल को तेज करने और जनता के बीच बदलाव की भावना को मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है.