Pakistani Drone Attack: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती के ये रहे सबूत, वीडियो में देखें कहां कहां मिले तबाह किए गए मिसाइलो-ड्रोन के पार्ट्स
Pakistani Drone Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. स्थानीय लोगों ने रात 1 बजे के आसपास चार-पांच विस्फोटों की आवाजें सुनीं और कुछ मलबा घरों की छतों पर भी गिरा. हरियाणा के सिरसा में 10 मई 2025 को पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल के टुकड़े मिले, जिसकी रेंज 400 किलोमीटर है.

Pakistani Drone Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. पंजाब के अमृतसर में एक और पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा डिफ्यूज किया गया, जिसके दौरान जोरदार धमाका हुआ. इसके अलावा, सिरसा, होशियारपुर, बठिंडा, जालंधर, बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर में भी मिसाइल और ड्रोन के मलबे मिले हैं. इन घटनाओं ने सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैला दी है.
8 मई 2025 को अमृतसर के मखना विंडी गांव में पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल का मलबा मिला. यह मिसाइल भारतीय जमीन पर बिना कोई नुकसान पहुंचाए गिर गई थी. ग्रामीणों की सूचना पर भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके को खाली करवाया. सेना ने मलबे को डिफ्यूज किया, जिसके दौरान तेज धमाका हुआ, जो कई किलोमीटर तक सुनाई दिया.
मिले तबाह किए गए मिसाइलो-ड्रोन के पार्ट्स
हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई कि यह मिसाइल पाकिस्तान की थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने रात 1 बजे के आसपास चार-पांच विस्फोटों की आवाजें सुनीं और कुछ मलबा घरों की छतों पर भी गिरा. हरियाणा के सिरसा में 10 मई 2025 को पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल के टुकड़े मिले, जिसकी रेंज 400 किलोमीटर है. यह मिसाइल दिल्ली को निशाना बनाने के लिए दागी गई थी, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (बराक-8) ने इसे सिरसा के ऊपर मार गिराया. सरस्वती कॉलोनी और अन्य रिहायशी इलाकों में मलबा बिखरा हुआ मिला. स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात आसमान में लाल रोशनी और जोरदार धमाके सुने गए. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है, और सेना ने मलबे को कब्जे में ले लिया है.
होशियारपुर और बठिंडा में अज्ञात मलबा
पंजाब के होशियारपुर में 8 मई की शाम एक खेत में मिसाइल जैसे धातु के हिस्से मिले. एसपी (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि भारतीय वायुसेना को सूचित किया गया, और उनकी टीम ने प्रारंभिक जांच शुरू की. बठिंडा के तुंगवाली गांव में 9 मई को एक अज्ञात वस्तु का मलबा मिला, जबकि बीड तालाब क्षेत्र में भी मलबा बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने विस्फोटों की आवाज और आसमान में रोशनी देखने का दावा किया, जिससे दहशत फैल गई. बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब से लोगों को घरों में रहने की घोषणा की गई.