India vs Pakistan: पाकिस्तान ने फिर दिखाई अपनी दोहरी नीति, LOC पर फायरिंग का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pahalgam Attack: भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 25 और 26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना ने उचित प्रतिक्रिया दी.

Imran Khan claims
Social Media

Pakistan Cease fire Violation: भारतीय सेना ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई चौकियों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. सेना ने कहा, 'भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से उपयुक्त जवाब दिया.' हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

दो रातों में दूसरी बार पाक की उकसाने वाली हरकत

बता दें कि भारतीय सेना ने साफ किया कि यह लगातार दूसरी रात है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने LoC पर गोलीबारी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फैली भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई. इससे पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों ने इसी तरह फायरिंग की थी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ था.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई और कई घायल हो गए. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और ज्यादा गहरा गया है.

'भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से दिया करारा जवाब'

वहीं भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''25-26 अप्रैल 2025 की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार विभिन्न पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा बिना उकसावे के छोटी गोलीबारी की गई. भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से उचित जवाब दिया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.''

CCS की सख्त कार्रवाई, सिंधु जल संधि स्थगित

बताते चले कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा. इसके अलावा अटारी बॉर्डर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीज़ा छूट योजना पर भी रोक लगा दी गई है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है.

पाकिस्तान डरा, भारत की कड़ी नीति से बौखलाया

इसके अलावा, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान भारत की सख्त प्रतिक्रिया को लेकर खौफ में है. यही वजह है कि अब वह सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारतीय सेना हर मोर्चे पर तैयार और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है.

India Daily