विधायक की मारपीट पर मचा सियासी बवाल! 'चड्डी-बनियान' पहनकर विधानसभा पहुंचे MVA नेता, लगाए गुंडाराज के नारे
महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सरकारी कैंटीन के ठेकेदार की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस पर विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी ने विधानसभा में बनियान-गमछा पहनकर अनोखा विरोध किया और सरकार को 'चड्डी गैंग' बताया.
महाराष्ट्र की राजनीति उस समय गरमा गई जब शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में संजय एक सरकारी कैंटीन के ठेकेदार की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस घटना के विरोध में विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन किया, जिसमें विधायक गमछा और बनियान पहनकर पहुंचे और सरकार को ‘चड्डी गैंग’ करार दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की शुरुआत उस समय हुई जब बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़, जो दो बार के जनप्रतिनिधि हैं, मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक निवास की सरकारी कैंटीन में खाने की गुणवत्ता को लेकर नाराज हो गए. गायकवाड़ ने गमछा और बनियान में ही कैंटीन में प्रवेश किया, ठेकेदार को पहले खाना सूंघने को कहा और फिर थप्पड़ और घूंसे मारने लगे. बाद में उन्होंने कहा, "मैंने उसे अपने स्टाइल में सबक सिखाया" और कहा कि जरूरत पड़ी तो फिर ऐसा करेंगे.
आदित्य ठाकरे ने सरकार पर साधा निशाना
इस घटना ने सियासी हलकों में उबाल ला दिया है. महा विकास अघाड़ी के विधायकों ने आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में विधानसभा में बनियान और गमछा पहनकर विरोध जताया. आदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ‘चड्डी-बनियान गैंग’ है जो डर और दादागीरी के जरिए काम करवाती है. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की कि वह अपने विधायकों की गुंडागर्दी पर रोक लगाएं.
CM शिंदे ने संजय गायकवाड़ को दी चेतावनी
इस बीच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधायक के व्यवहार को 'अशोभनीय' बताते हुए कहा कि इससे पूरे विधायकों की छवि धूमिल होती है. मुख्यमंत्री शिंदे ने भी साफ किया कि उन्होंने संजय गायकवाड़ को चेतावनी दी है और कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. अब विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि गायकवाड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जनता के बीच भी इस तरह के व्यवहार को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है, जिससे सत्ताधारी पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान हो सकता है.