Operation Shivshakti: भारतीय सेना बल लगातार आतंकवाद के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दे रही है. संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच भारतीय सेना ने इस आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन महादेव में यह सफलता मिली. जिसकी जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश को दी थी. इसके बाद आज सेना ने ऑपरेशन शिवशक्ति चलाकर फिर से दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की यह सफलता उनकी सक्रियता को बताती है.
ऑपरेशन शिवशक्ति के बारे में जानकारी देते हुए सेना अधिकारी ने जानकारी दी कि दो आतंकवादी पुंछ में आधी रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान सतर्क जवानों ने उन्हें एक्शन लिया. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयाब के बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा इस ओर घुसपैठ की संभावित कोशिश की सूचना मिलने के बाद, घात लगाकर तैनात सैनिकों ने मंगलवार रात घुसपैठियों की गतिविधि देखी. आतंकवाकियों के साथ कई घंटों तक चली मुठभेड़ में दोनों मारे गए. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना और खुफिया इकाई काफी एक्टिव हैं. किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि करने वालों पर सेना द्वारा तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. अभी भी जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारतीय सेना किसी भी तरह के संदिग्ध के खिलाफ तुरंत एक्शन ले रही है. इस हमले ने पूरे देश को गहरा सदमा दिया था. आतंकियों ने कुल 25 भारतीय और एक नेपाली पुरुष को निशाना बनाया था. वहीं वहां मौजूद औरतों को यह कहकर छोड़ दिया कि जाओ अपने पीएम को इसकी जानकारी दो. जिसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तहस-नहस कर दिया.