West Bengal Gangrape Case: 'मेरी बेटी यहां सुरक्षित नहीं...,'बंगाल में ओडिशा से पढ़ने आई छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद छलका माता-पिता का दर्द
Durgapur Gangrape Case: दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में ओडिशा की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की वारदात ने राज्य को हिला दिया है. आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस जांच कर रही है. पीड़िता के माता-पिता ने बेटी को वापस घर ले जाने का फैसला किया है. मामले में भाजपा ने प्रदर्शन किया है और NCW ने देरी से न्याय पर सवाल उठाए हैं.
Durgapur Gangrape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास ओडिशा की एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है जब छात्रा अपने सहपाठी के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर डिनर के लिए निकली थी. तभी कुछ युवकों ने दोनों को रोका और छेड़छाड़ शुरू कर दी.
सहपाठी किसी तरह वहां से भाग निकला, लेकिन छात्रा को आरोपी पास के जंगल में घसीट ले गए और उसके साथ दरिंदगी की. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद छात्रा का मोबाइल फोन भी आरोपी अपने साथ ले गए. पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
कई संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कई संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और न्यू टाउनशिप थाने की टीम जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे और बेटी की हालत देखकर आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि अब वे उसे आगे यहां पढ़ाई नहीं करने देंगे. उन्होंने मीडिया से कहा, 'मेरी बेटी यहां सुरक्षित नहीं है, मैं उसे वापस घर ले जाऊंगा.'
महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध
इस घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने इसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस से जोड़ते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और प्रशासन निष्क्रिय है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने की कड़ी निंदा
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बलात्कार और यौन हिंसा की घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि अपराधियों को समय पर सजा नहीं मिल रही. आज तक किसी बलात्कारी को फांसी की सजा नहीं दी गई. लगातार विरोध के बावजूद न्याय में देरी हो रही है और अपराधी बच जाते हैं.'
पिछले साल की घटना
यह मामला उस समय सामने आया है जब राज्य अब भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल 9 अगस्त को हुई छात्रा की हत्या और बलात्कार की घटना से उबर नहीं पाया है. उस केस में आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा दी गई थी, लेकिन सीबीआई की बड़ी साजिश को लेकर जांच अब भी अधूरी है.
और पढ़ें
- 'पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफरत भरे संदेश', समीर वानखेड़े ने ऑर्यन खान की वेब सीरीज पर मुकदमे के बाद किया बड़ा दावा
- 'हमारे देश में यह कैसे होने दिया,' तालिबान मंत्री की ब्रीफिंग में महिला जर्नलिस्ट के न होने पर प्रियंका-महुआ मोइत्रा का केंद्र पर हमला
- दक्षिण अमेरिका के बाद अब भारत में भी भूकंप के झटके, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में 3.5 तीव्रता का आया भूकंप