Odisha Lightning Accident: ओडिशा में शुक्रवार को कालबैसाखी तूफान ने भयंकर तबाही मचाई. तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. कोरापुट, नबरंगपुर, जाजपुर, गजपति, गंजाम और ढेंकनाल जैसे जिलों में यह आपदा सबसे ज्यादा प्रभावी रही.
कोरापुट जिले के पारिदिगुड़ा गांव में दोपहर को तूफान के दौरान एक झोपड़ी में शरण ले रही 60 साल की ब्रूडी मडिंगा, उनकी 18 साल की पोती कासा मडिंगा और कुंभारीगुड़ा की अंबिका काशी की बिजली गिरने से मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें ब्रूडी के पति हिंगू की हालत नाजुक है. उसी जिले के सेमिलीगुड़ा ब्लॉक में 32 वर्षीय दासा जानी की नदी में मछली पकड़ते समय बिजली गिरने से जान चली गई.
नबरंगपुर के उमरकोट ब्लॉक के बेनोरा गांव में चैत्याराम माझी और उनके भतीजे ललिता माझी पर बिजली गिरी. ललिता की रास्ते में मौत हो गई, जबकि चैत्याराम का इलाज चल रहा है. जाजपुर के जेनपुर थाना क्षेत्र के बुडूसाही गांव में दो नाबालिग बच्चे बाहर खेलते समय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
गजपति जिले के उदयगिरि थाना क्षेत्र में दमयंती मंडल नामक महिला दुकानदार की दुकान पर बिजली गिरने से मौत हो गई. चार अन्य लोग घायल हुए. गंजाम जिले में दो और ढेंकनाल के कमख्यानगर में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से जान गई. इन हादसों ने पूरे राज्य में दहशत फैला दी.
शुक्रवार दोपहर कालबैसाखी तूफान के कारण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज हवाएं, भारी बारिश और वज्रपात हुआ. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी, लेकिन तूफान की तीव्रता ने सभी को चौंका दिया. सूत्रों के अनुसार, 2022 से 2024 तक ओडिशा में बिजली गिरने से 1,075 लोगों की मौत हो चुकी है.