Video: ओडिशा में बर्बरता की हदें पार! दलितों पर गाय तस्करी का आरोप लगाकर सड़क पर घसीटा, पिलाया गटर का पानी

Odisha News: ओडिशा के गंजम जिले के खरिगुमा गांव में दो दलित पुरुषों के साथ बर्बरता की एक खौफनाक घटना सामने आई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि इन दोनों को गाय तस्करी के झूठे आरोप में अपमानित किया गया, पिटाई की गई और उन्हें सड़क पर घसीटा गया.

X
Princy Sharma

Odisha Crime News: ओडिशा के गंजम जिले के खरिगुमा गांव में दो दलित पुरुषों के साथ बर्बरता की एक खौफनाक घटना सामने आई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि इन दोनों को गाय तस्करी के झूठे आरोप में अपमानित किया गया, पिटाई की गई और उन्हें सड़क पर घसीटा गया.

यह घटना तब घटी जब दोनों लोग, जो हरिपुर गांव के निवासी थे तीन गायों को सिंगिपुर ले जा रहे थे. पीड़ितों के अनुसार, गायों का उपयोग एक आगामी शादी में दहेज के रूप में किया जाना था. हालांकि, गांव के कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि वे गायों को कटाई या अवैध बिक्री के लिए ले जा रहे थे.

गटर का पानी पीने के लिए किया मजबूर

आरोप लगाने वाले भीड़ ने जब उन दोनों से पैसे की मांग की और उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, तो गुस्साए लोगों ने उन्हें कमर तक नंगा कर दिया, बेरहमी से पीटा और उनके सिर के बाल काट दिए. इसके बाद उन्हें रस्सियों से बांधकर करीब दो किलोमीटर तक खींचते हुए, खरिगुमा से जहाड़ा गांव तक ले जाया गया. इस दौरान वहां खड़े लोग यह सब देखते रहे और पीड़ितों को घास खाने और गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया गया.

पीड़ितों को सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं. किसी तरह वे बचकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने सोमवार को हमले में शामिल छह लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ओडिशा में जो हुआ, वह उन लोगों को आइना दिखाता है, जो कहते हैं कि जातिवाद अब कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से हाशिए पर रहने वाली समुदायों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जो भी घटना दलितों की गरिमा को कुचलती है, वह बाबा साहेब के संविधान पर हमला है  समानता, न्याय और मानवता के खिलाफ साजिश.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया किऐसी घटनाएं बीजेपी शासित राज्यों में आम होती जा रही हैं क्योंकि उनकी राजनीति घृणा और भेदभाव पर आधारित है.