menu-icon
India Daily

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, Video में जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत में जनवरी 2026 में शीतलहर और घना कोहरा बना रहेगा.. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में ठंड बढ़ेगी, विजिबिलिटी कम होगी. यूपी-बिहार में कोहरा व प्रदूषण खराब.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने अपना शिकंजा कस लिया है जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई है. सुबह-सुबह सड़कों पर घने कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, खासकर राजस्थान के कुछ हिस्सों में. तापमान में अचानक गिरावट के कारण लोग ठंड से बचने के लिए घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को सामान्य से ज्यादा ठंड रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. कश्मीर घाटी में भी ठंड की स्थिति गंभीर है, जहां तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.  इस बीच, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब बनी रही. CPCB के डेटा के अनुसार, दिल्ली का AQI 266 दर्ज किया गया, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है.

Topics

    IMD