NIA Raid On Khalistani Terror: NIA का खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ा एक्शन, 7 जिलों में 17 ठिकानों पर छापेमारी
NIA Raid On Khalistani Terror: NIA ने पंजाब में गैंगस्टर हैप्पी पासियन से जुड़े 17 ठिकानों पर छापे मारे हैं, जो पाकिस्तान में स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के आतंकी साजिश के मामले से संबंधित है.

NIA Raid On Khalistani Terror: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश के एक मामले में गुरुवार को पंजाब के सात जिलों में 17 जगहों पर छापेमारी की. ये छापे गैंगस्टर हैप्पी पासियन के करीबियों पर मारे गए हैं, जो पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का खास सहयोगी माना जाता है.
एनआईए के अनुसार, हैप्पी पासियन फिलहाल अमेरिका में है और हाल ही में वहां गिरफ्तार भी हुआ है. उसकी लिंक रिंदा के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं. रिंदा और उसके गुर्गों का नेटवर्क देश के कई राज्यों के अलावा विदेशों में भी फैला हुआ है. एनआईए ने जिन 17 ठिकानों पर छापे मारे उनमें गुरदासपुर, बटाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और फरीदकोट शामिल हैं.
क्या-क्या मिला छापेमारी में?
बता दें कि इन छापों के दौरान एनआईए ने कई मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइसेज़ और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. ये सामग्री जांच में अहम सुराग दे सकती है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, हैप्पी पासियन ही पंजाब और हरियाणा में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड है.
धन और हथियार पहुंचाने का नेटवर्क
वहीं एनआईए की जांच बताती है कि हैप्पी पासियन विदेशों में बैठे अपने सहयोगियों की मदद से भारत में बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के गुर्गों को फंडिंग, हथियार और विस्फोटक भेजवाने में सक्रिय था. इसके साथ ही वह भारत में युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए भर्ती करने में भी शामिल था.
एनआईए की अब तक की कार्रवाई
बताते चले कि एनआईए ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, 1967) के तहत चार्जशीट दाखिल की है. इसके अलावा इस केस में रिंदा, लखबीर सिंह उर्फ लांडा और हैप्पी पासियन समेत कुल 7 आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है.
इनाम की घोषणा और जांच जारी
इसके अलावा, एनआईए ने हैप्पी पासियन पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. जांच एजेंसी के अनुसार, ''गुरुवार को जब्त की गई सामग्री की गहन जांच की जा रही है, ताकि खालिस्तानी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके.''
Also Read
- Earthquake: एक ही दिन में दो झटके, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में कांपी धरती; भूकंप के झटकों से दहशत में लोग
- Milk Price Increase: महंगा हुआ हर घूंट... पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम; तुरंत जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?
- Pahalgam Attack: 'PAK पर हमला हुआ तो नॉर्थ ईस्ट पर कब्जा कर...', भारत-पाक तनाव के बीच मोहम्मद यूनुस के करीबी का भड़काऊ बयान से हलचल