menu-icon
India Daily

मानसून में भी नक्सलियों को चैन नहीं, अमित शाह ने कहा-जारी रहेगा अभियान

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल मानसून के दौरान नक्सली घने जंगलों और उफनती नदियों का फायदा उठाकर सुरक्षित ठिकानों पर आराम करते थे, क्योंकि इन परिस्थितियों में सुरक्षा बलों के अभियान बाधित हो जाते थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Amit Shah
Courtesy: Social Media

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक इसे पूरी तरह खत्म करने का संकल्प दोहराया. नवा रायपुर के अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के मौके पर उन्होंने नक्सलियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि उनके साथ कोई बातचीत नहीं होगी और नक्सल विरोधी अभियान मानसून के मौसम में भी रुकेगा नहीं.

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल मानसून के दौरान नक्सली घने जंगलों और उफनती नदियों का फायदा उठाकर सुरक्षित ठिकानों पर आराम करते थे, क्योंकि इन परिस्थितियों में सुरक्षा बलों के अभियान बाधित हो जाते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने दो-टूक कहा, इस बार नक्सलियों को मानसून में भी चैन की नींद नहीं मिलेगी. हमारा अभियान बारिश के मौसम में भी उतनी ही तीव्रता के साथ जारी रहेगा. हमारा लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना है, और इस डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं होगा.

शाह ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नक्सल विरोधी अभियानों में अभूतपूर्व सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक 400 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 801 गिरफ्तार हुए हैं, और 742 ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के समन्वय का परिणाम बताया.

नक्सलियों से अपील और चेतावनी

अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा, "हिंसा और हथियारों से कोई बदलाव नहीं आ सकता. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और विकास की यात्रा में शामिल हों. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो सुरक्षा बल अपना काम करेंगे और नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलवाद अब छत्तीसगढ़ के केवल चार जिलों तक सिमट गया है, और केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त रणनीति के तहत इसे पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य जल्द हासिल होगा. शाह ने बस्तर क्षेत्र में हाल की सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि 21 मई को नारायणपुर में हुए ऑपरेशन में माओवादी संगठन के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला

नवा रायपुर में आयोजित समारोह में अमित शाह ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के स्थायी परिसर और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये संस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे. एनएफएसयू का परिसर 268 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसमें फोरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, व्यवहार विज्ञान और डिजिटल फोरेंसिक जैसे विषयों पर पढ़ाई होगी.