AQI

मैट्रिमोनियल साइट्स से फंसाए मर्द, 8 से ठगी के बाद नौवें की बनने वाली थी दुल्हन, जानें कैसे साजिश हुई फेल?

महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को हिरासत में लिया है, जिसने कथित तौर पर आठ पुरुषों से शादी रचाकर उनसे लाखों रुपये ठगे.

x
Garima Singh

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को हिरासत में लिया है, जिसने कथित तौर पर आठ पुरुषों से शादी रचाकर उनसे लाखों रुपये ठगे. इस 'लुटेरी दुल्हन' का नाम समीरा फातिमा बताया जा रहा है, जो अपने नौवें शिकार की तलाश में थी, लेकिन इससे पहले की वो ऐसा कर पाती पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

पुलिस की शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि समीरा फातिमा एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर इस ठगी के खेल को अंजाम दे रही थी. पढ़ी-लिखी और पेशे से टीचर होने के बावजूद, उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. अधिकारियों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों में उसने कई पुरुषों को अपना शिकार बनाया, खासकर मुस्लिम समुदाय के संपन्न और शादीशुदा पुरुषों को निशाना बनाया.

सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स का उठाया फायदा 

जांचकर्ताओं ने बताया कि समीरा अपने शिकारों को फंसाने के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थी. वह फेसबुक या व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क साधती और अपनी जिंदगी की भावुक कहानियां सुनाकर सहानुभूति हासिल करती थी. खुद को एक असहाय तलाकशुदा महिला और एक बच्चे की मां बताकर वह पुरुषों का विश्वास जीत लेती थी.

पीड़ितों से लाखों की उगाही

समीरा पर आरोप है कि उसने अपने शिकारों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली. एक पीड़ित ने दावा किया, "उसने उससे 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए ऐंठे." इतना ही नहीं, उसने रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाया. पिछले एक मामले में, उसने गर्भवती होने का झूठा दावा कर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की थी.

नागपुर में चाय की दुकान से गिरफ्तारी

29 जुलाई को नागपुर की एक चाय की दुकान पर पुलिस ने समीरा को धर दबोचा. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों को शक है कि इस ठगी के पीछे और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.