केरल तट के पास सिंगापुर के कंटेनर जहाज में जोरदार विस्फोट, चार क्रू मेंबर लापता, VIDEO आया सामने
केरल के कोझीकोड तट के पास सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज MV WAN HAI 503 में सोमवार को एक भीषण विस्फोट हुआ. यह कंटेनर जहाज कोलंबो से मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह की ओर जा रहा था, तभी कोच्चि से 130 नॉटिकल मील की दूरी पर डेक के नीचे जोरदार धमाका हुआ.
MV WAN HAI 503 Explosion: केरल के कोझीकोड तट के पास सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज MV WAN HAI 503 में सोमवार को एक भीषण विस्फोट हुआ. यह कंटेनर जहाज कोलंबो से मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह की ओर जा रहा था, तभी कोच्चि से 130 नॉटिकल मील की दूरी पर डेक के नीचे जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में चार चालक दल के सदस्य लापता हो गए, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. विस्फोट के बाद जहाज में आग लग गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने तत्काल कार्रवाई शुरू की.
विस्फोट की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए. न्यू मैंगलोर से आईसीजीएस राजदूत, कोच्चि से आईसीजीएस अर्नवेश, और अगत्ती से आईसीजीएस सचेत को तत्काल सहायता के लिए रवाना किया गया. इसके अलावा, सीजीडीओ को स्थिति का आकलन करने के लिए डायवर्ट किया गया. “कोलंबो से मुंबई की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में भीषण विस्फोट हुआ है. धमाके के बाद 04 क्रू के लापता होने और 05 क्रू के घायल होने की सूचना मिली.''
जहाज का विवरण और स्थिति
MV WAN HAI 503 एक सिंगापुर-ध्वजांकित कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है. जहाज पर कुल 22 चालक दल के सदस्य सवार थे, और यह कंटेनरयुक्त कार्गो ले जा रहा था. हादसा उस समय हुआ जब जहाज कोझीकोड के बेपोर तट से कुछ दूरी पर था. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, और जांच शुरू कर दी गई है.
आग पर काबू पाने की चुनौती
विस्फोट के बाद जहाज में लगी आग को बुझाने के लिए चार तटरक्षक जहाजों को तैनात किया गया है. आग की तीव्रता और समुद्र की स्थिति ने बचाव कार्य को जटिल बना दिया है. तटरक्षक बल के जवान लापता क्रू सदस्यों की तलाश और घायलों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं.