AQI IMD

मुंबई में धूल भरी आंधी का आतंक, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, दर्जनों घायल, 5 लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार

Mumbai Dust Storm: मुंबई में धूल भरी आंधी के कारण हालात असामान्य हो गए हैं. आंधी इतनी तेज थी कि एक विशाल होर्डिंग गिर जाने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

India Daily Live

Mumbai Dust Storm: देश की आर्थिक राजधानी का केंद्र मुंबई धूल भरी आंधी का सामना कर रहा है. इस आंधी के कारण कई लोग फंस गए हैं और ट्रैफिक बाधित हो गया है. इस आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए तो कहीं होर्डिंग. इस दौरान घाटकपुर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने के कारण  आठ लोगों की मौत हो गई और 59 लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है. राहत एवं बचाव कार्य में लगे NDRF का कहना है कि अब तक 67 लोगों को बचाया जा चुका है.

 

भारतीय मौसम विभाग IMD का कहना है कि मुंबई के आस-पास के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. तेज हवाओं के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. ठाणे, पालघर, मुंबई में बिजली गिरने और तेज तूफान के आने की आशंका है. तेज आंधी के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है.