जाकिर हुसैन के निधन पर शोक में डूबा देश, राहुल गांधी, सीएम योगी, ममता बनर्जी समेत तमाम दिग्गजों ने जताया दुख
महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार शाम को 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया, वह हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन के निधन पर पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जाकिर हुसैन का जाना भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. जाकिर हुसैन के निधन पर देश की तमाम शख्सियतों ने अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार शाम को 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया, वह हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन के निधन पर पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जाकिर हुसैन का जाना भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. जाकिर हुसैन के निधन पर देश की तमाम शख्सियतों ने अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, 'संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'