Year Ender 2025 AQI

क्रिसमस मनाने मनाली की वादियों में पहुंचे लोग, हिमाचल में दिखा सैलानियों का सैलाब, 24 घंटे में 3000 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची

क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. देश के अलग अलग राज्यों से हजारों सैलानी पहुंचे. माल रोड पर डीजे जश्न से लेकर होटल कारोबार तक सब कुछ गुलजार नजर आया.

X
Babli Rautela

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मशहूर पर्यटन नगरी मनाली में इस बार क्रिसमस का त्योहार खास अंदाज में मनाया गया है. बर्फीली वादियों और ठंडी हवाओं के बीच हजारों सैलानी छुट्टियां मनाने मनाली पहुंचे. क्रिसमस के मौके पर यहां की रौनक देखते ही बन रही थी. होटल फुल रहे और सड़कों पर पर्यटकों की चहल पहल दिन रात बनी रही.

क्रिसमस की शाम मनाली का माल रोड पूरी तरह से जश्न के रंग में डूबा रहा. बाहरी राज्यों से आए पर्यटक डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. शाम होते ही माल रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई. सैलानी नाच गाने के साथ साथ खरीदारी का भी जमकर आनंद लेते दिखे. दुकानों और कैफे में देर रात तक रौनक रही.

शॉपिंग और मनोरंजन का मजा

मनाली पहुंचे पर्यटकों ने माल रोड पर ऊनी कपड़े हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीदारी की. स्थानीय कारोबारियों ने भी इस मौके को खास बनाने के लिए अपने स्तर पर कई इंतजाम किए थे. कहीं लाइव म्यूजिक तो कहीं डीजे नाइट का आयोजन किया गया. इससे सैलानियों का उत्साह और बढ़ गया.

जयपुर से आई पर्यटक रश्मि ने बताया कि वे क्रिसमस मनाने के लिए पहले ही मनाली पहुंच गई थीं. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल बेहद शानदार है. माल रोड पर शॉपिंग और डीजे नाइट का अनुभव यादगार रहा. इसी तरह कई अन्य पर्यटकों ने भी मनाली के मौसम और जश्न की जमकर तारीफ की.

तीन हजार से ज्यादा गाड़ियों की एंट्री

इस बार क्रिसमस पर मनाली में पर्यटकों की संख्या ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. बुधवार और गुरुवार को अलग अलग राज्यों से तीन हजार से ज्यादा निजी गाड़ियां मनाली पहुंचीं. इसके अलावा दिल्ली से करीब एक सौ पचास वोल्वो बसें भी सैलानियों को लेकर यहां आईं. इतनी बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक भी देखने को मिला.

सिर्फ माल रोड ही नहीं बल्कि मनाली के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल भी दिनभर सैलानियों से भरे रहे. लोग ठंड के बीच घूमने फिरने और फोटो खिंचवाने में व्यस्त नजर आए. कई पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद में मनाली पहुंचे थे. हालांकि मौसम ठंडा जरूर रहा लेकिन जश्न में कोई कमी नहीं दिखी.

कारोबारियों में दिखा उत्साह

क्रिसमस पर उमड़ी इस भीड़ से मनाली के होटल मालिक और स्थानीय दुकानदार काफी खुश नजर आए. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस साल सीजन की शुरुआत बेहद शानदार रही है. होटल बुकिंग लगभग फुल है और रेस्टोरेंट्स में भी अच्छी भीड़ देखने को मिली. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिला है.

क्रिसमस के सफल आयोजन के बाद अब मनाली में नए साल के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई हैं. होटल और रिजॉर्ट्स ने न्यू ईयर नाइट के लिए खास पैकेज और कार्यक्रम तैयार किए हैं. कारोबारियों को उम्मीद है कि नए साल पर पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ेगी. इसके लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है.