'सर मेरी कमर में दर्द है, छुट्टी चाहिए...', बॉस को Sick Leave के लिए मैसेज भेजते ही शख्स की हार्ट अटैक से मौत
उनकी टीम के लीडर केवी अय्यर ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिंदगी बहुत ही अप्रत्याशित है इसलिए हमेशा खुश रहें और अपने आस-पास के लोगों के प्रति दयालु रहें.
Heart Attack: आईटी सिटी बैंगलुरु से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 40 साल के आईटी कर्मचारी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस खबर में सबसे हैरानी की बात जो रही वो ये कि मृतक ने कुछ ही मिनट पहले अपने बोस को फोन कर कहा था कि तबीयत खराब होने के कारण वह ऑफिस नहीं आ सकेगा. जैसे ही शख्स की मौत की खबर उसके ऑफिस के लोगों को मिली वे सन्न रह गए.
उनकी टीम के लीडर केवी अय्यर ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिंदगी बहुत ही अप्रत्याशित है इसलिए हमेशा खुश रहें और अपने आस-पास के लोगों के प्रति दयालु रहें.
केवी अय्यर ने बताया, 'शंकर ने मुझे सुबह फोन कर बताया कि मेरी कमर में दर्द है इसलिए मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा. कृपया मुझे आज छुट्टी दें. मैंने ओके लिख दिया लेकिन 11 बजे मुझे एक फोन आया जिसने मुझे सन्न कर दिया. फोन करने वाले ने मुझे बताया कि शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे. पहली बार में उनकी बात पर विश्वास नहीं कर पाया और उनके घर पहुंचा. शंकर वास्तव में जा चुके थे. '
कभी नहीं पी शराब, सिगरेट
अय्यर ने कहा कि शंकर पिछले 6 साल से मेरी टीम के सदस्य थे. वह मात्र 40 साल के थे और बिल्कुल स्वस्थ और फिट थे. वह शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा था. उन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी, शराब को कभी हाथ तक नहीं लगाया.
अंतिम सांस तक खुश रहें
इस घटना ने अय्यर को सदमें में डाल दिया है. उन्होंने लिखा- अपने आसपास के लोगों के प्रति हमेशा दयालु रहें और अंतिम सांस तक खुश रहें क्योंकि कोई नहीं जानता कि अगले मिनट क्या होने वाला है.