महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के आज घोषित होंगे नतीजे, जानें कब और कहां देखें रिजल्ट
महाराष्ट्र में गुरुवार को नगर निगम के चुनाव हुए. जिसमें लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आज डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र के 29 प्रमुख नगर निकायों में गुरुवार को मतदान डाले गए. राज्य में 2017 के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर नगर निगम चुनाव कराए गए, जिसमें बृहन्मुंबई, पुणे , पिंपरी-चिंचवड़ जैसे महत्वपूर्ण महानगर शामिल हैं.
राज्य में गुरवार को मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे राज्य शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए. जिसमें लगभग 3 करोड़ 48 लाख से अधिक मतदाता 893 वार्डों की कुल 2,869 सीटों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चुनाव आयोग की तैयारी
चुनाव आयोग ने इस चुनाव को शांति और सही तरीके से कराने के लिए करीब 2 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया है. वहीं 44 हजार कंट्रोल यूनिट और 88 हजार बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है. सबसे ज्यादा चर्चा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की है, जो देश का सबसे अमीर नगर निकाय माना जाता है. यहां 227 सीटों के लिए 1,729 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव को सही तरीके से कराने के लिए BMC में 20 से अधिक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, वसई-विरार, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर), कोल्हापुर, सोलापुर, अमरावती जैसे अन्य महत्वपूर्ण नगर निगम में भी चुनावी रंग देखने को मिला है.
कब आएंगे बीएमसी चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से इस चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की थी. लोगों ने उनकी इस अपील को स्वीकारा और बढ़-चढ़ कर शामिल हुए. सुबह 11:30 बजे तक दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, BMC में 17.73 प्रतिशत, नवी मुंबई में 19.68 प्रतिशत, वसई-विरार में 19.34 प्रतिशत, कल्याण-डोंबिवली में 17.53 प्रतिशत और ठाणे में 19 प्रतिशत वोटर टर्नआउट रहा. वहीं PCMC में 16.3 प्रतिशत और PMC में 14.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अब आज यानी शुक्रवार को वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राज्य भर में 23 अलग-अलग स्थानों पर यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होगी. इसके लिए लगभग 64,000 नगर निगम कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो पिछले चुनाव से 30.6 प्रतिशत अधिक है. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, सभी परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे.