'धन्यवाद महाराष्ट्र!', मुंबई समेत पूरे राज्य में निकाय चुनाव में NDA की जीत पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया

बीएमसी चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि चुनाव को लेकर मतगणना अभी भी जारी है.

@annamalai_k
Sagar Bhardwaj

बीएमसी चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि आज महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती अभी भी जारी है और  चुनाव में एनडीए गुट 115 सीटों पर आए चल रहा है वहीं ठाकरे बंधू और एनसीपी-एसपी का अलायंस 82 सीटों पर आगे है. इसी के साथ बीएमसी की सत्ता पहली बार बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है. बीजेपी की इस जीत के साथ ही ठाकरे ब्रदर्स पर सवाल उठने लगे हैं.

पीएम मोदी ने जताया महाराष्ट्र की जनता का आभार

बीएमसी में एनडीए की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य की ऊर्जावान जनता ने एनडीए के जनहितैषी सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है!

विभिन्न नगर निगम चुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ एनडीए का संबंध और भी गहरा हुआ है। विकास के लिए हमारा कार्य-प्रणाली और दृष्टिकोण जनता को पसंद आया है। महाराष्ट्र भर की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता। यह वोट प्रगति को गति देने और राज्य की गौरवशाली संस्कृति का जश्न मनाने का प्रतीक है।

मुझे उन सभी एनडीए कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने महाराष्ट्र भर में जनता के बीच अथक परिश्रम किया। उन्होंने हमारे गठबंधन के उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताया, आने वाले समय के लिए हमारी योजनाओं को उजागर किया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन किया। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।'

पहली बार होगा बीएमसी का मेयर

बीएमसी चुनाव में बीजेपी 88, शिवसेना 27, शिवसेना उद्वव गुट 72, एनसीपी 4, एनसीपी-एसपी 2, कांग्रेस 15, मनसे 8, वीबीए 1 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राज्य के 29 नगर निगमों में से 23 में बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. मुंबई, पुणए, नागपुर, नासिक जैसे शहरों में बीजेपी गठबंधन को साफ बढ़त मिली है.

बीजेपी ने मुंबई में मजबूत प्रदर्शन करते नगर निगम पर अपना दबदबा कायम किया है और 45 सालों में पहली बार बीएमसी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और बीजेपी पहली बार बीएमसी में अपना मेयर बनाने की स्थिति में पहुंच गई है.