महाराष्ट्र चुनावों के लिए CM शिंदे की शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, 45 कैंडिडेट का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना ने 45 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सूची में शामिल उम्मीदवारों की जानकारी दी.

PTI
Mayank Tiwari

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान शिवसेना ने पहली लिस्ट में कुल 45 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है. महायुति के खेमे से यह दूसरी सूची है. इससे पहले बीजेपी ने 99 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जबकि, सदा सर्वणकर को राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहिम से मैदान में उतारा गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना ने 45 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सूची में शामिल उम्मीदवारों की जानकारी दी. जिसमें खुद सीएम शिंदे कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में मालेगांव, चांदीवली, बुलढाणा जैसी चर्चित विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया है.