menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्रयागराज का दौरा, संगम में लगाएंगे डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पूर्वाह्न 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और गंगा आरती कर माँ गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Prime Minister Narendra Modi
Courtesy: X

नई दिल्ली, 4 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पूर्वाह्न 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और गंगा आरती कर माँ गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी.

महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ संपन्न होगा.

महाकुंभ 2025: विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन

पीएमओ के अनुसार, महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों को आकर्षित करता है.

प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता

पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता अटूट रही है. इसी क्रम में तीर्थ स्थलों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

प्रयागराज में 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत, प्रधानमंत्री मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. ये परियोजनाएं यातायात, बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए शुरू की गई थीं, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के साथ देश के प्रमुख संत-महात्मा भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)