MP Assembly Election: कमलनाथ ने CM शिवराज पर कसा तंज, बोले- BJP के पास कहने को कुछ नहीं
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्य में पार्टी की जीत का दावा करते हुए बड़ी बात कही है.
MP Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा, 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. इस बीच सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता राज्य से भारतीय जनता पार्टी की विदाई कर देगी.
'बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं'
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "समय आ गया है जब झूठ और घोषणाओं की मशीन बंद होने वाली है. पिछले 18 वर्षों में, मध्य प्रदेश की जनता प्रदेश को 'चौपट राज्य' बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान को विदाई देगी. भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को भी इसका एहसास हो गया है, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है.''
कमलनाथ ने कसा तंज
इससे पहले भी कमलनाथ ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा था, ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात खुद ही करने लगे हैं. ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब खुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, खुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आंख में आंसू नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की खुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है.''
बीजेपी पर बरसे कमलनाथ
हाल ही में कमलनाथ ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए ये भी कहा था कि भाजपा सरकार 'दो महीने की मेहमान' है. 'मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. सिस्टम भ्रष्टाचार का तंत्र बन गया है. मध्य प्रदेश में हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का गवाह है या भ्रष्टाचार का शिकार है. पैसा दो, काम पाओ, ये उनका नारा बन गया है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में अभेद्य होगी सुरक्षा, धमकी मिलने के बाद NSG भी है तैयार
पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें