MUDA स्कैम में CM सिद्दारमैया की बढ़ी मुश्किलें, लोकायुक्त ने दर्ज किया मुकदमा
MUDA Scam: मुदा स्कैम मामले में लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.
MUDA Scam: लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को MUDA स्कैम मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह कदम बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा लोकायुक्त को निर्देश दिए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है कि वह सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA द्वारा मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती को 56 करोड़ रुपये मूल्य की 14 साइटों के आवंटन में अवैधता के आरोप की जांच करें.
अब इस मामले में लोकायुक्त ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है. FIR दर्ज होने से मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.
विशेष कोर्ट ने दिया था जांच का आदेश
पूर्व और निर्वाचित सांसदों/विधायकों से संबंधित आपराधिक मामलों से निपटने के लिए बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत पर मुख्यमंत्री के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू करने का आदेश दिया था. इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मामले में सिद्धारमैया की जांच करने की मंजूरी को बरकरार रखने की मंजूरी दी थी.
न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना की एकल न्यायाधीश कर्नाटक हाई कोर्ट की पीठ ने 24 सितंबर को कहा कि सामान्य परिस्थितियों में, राज्यपाल को भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह पर कार्य करना होता है, लेकिन राज्यपाल असाधारण परिस्थितियों में स्वतंत्र निर्णय ले सकते हैं. इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है.
सिद्दारमैया बोले नहीं दूंगा इस्तीफा
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा,"मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. यह पहली बार है जब मेरे खिलाफ कोई राजनीतिक मामला दर्ज किया जा रहा है. यह एक राजनीतिक मामला है, कृपया रेखांकित करें"
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है तो उन्होंने इस पर कहा कि मुझे क्यों इस्तीफा देना चाहिए, जिसने गलत किया है उसे इस्तीफा देना चाहिए. मैंने कोई गलत काम किया ही नहीं तो इस्तीफे की बात कैसे आ गई."